कुछ दिनों पहले आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों में घिर गई।
तमाम हिंदू संगठनों ने फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए थे। अब
साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने मन बनाया है। इस फैसले के साथ अब आदिपुरुष को गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो मेकर्स ने यह फैसला बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए किया है।कुछ समय पहले ही आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया गया था। हालांकि, टीजर सामने आने के बाद से फिल्म विवादों में आ गई। आदिपुरुष पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं।