उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर थे। बांसी क्षेत्र के गांव समोगरा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का चौपाल कार्यक्रम चल रहा था। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे। पंडाल में लगाई गई कुर्सियों में उपस्थित लोग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के भाषण को सुनने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान पंडाल में अचानक सांप आने से भगदड़ मच गई। सांप को देखकर लोग अपनी अपनी कुर्सियों को छोड़कर भागने लगे। उसी दौरान मंच से सांप से न डरने और न मारने की भी अपील की गई। उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने शाम को डंडे के सहारे उठाकर बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि सांप ने वहां मौजूद एक व्यक्ति को डस भी लिया था। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी तबीयत ठीक है। चिकित्सक के अनुसार सांप जहरीला नहीं था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वहां मौजूद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि अभी तक जनसभा में सांप आने को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कि कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।