उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी महीने 20 जून को 13 विधान परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। विधानसभा विधानसभा में संख्या बल के आधार पर 13 में से भाजपा गठबंधन के 9 और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के 4 प्रत्याशियों की जीत है। राजधानी लखनऊ में एमएलसी चुनाव के लिए मंथन जारी है। हालांकि अभी भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन योगी सरकार में 7 मंत्री ऐसे हैं जो विधान परिषद चुनाव के लिए जिनका नाम क्या है। इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जो इस बार सिराथू से विधानसभा चुनाव हार गए थे। फिलहाल केशव मौर्य एमएलसी सदस्य है जिनका टर्म अभी खत्म हो रहा है। केशव मौर्य के अलावा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में योगी कैबिनेट की यह दो पुराने मंत्री और 5 नए चेहरे विधान परिषद भेजे जाएंगे। 5 नए चेहरों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, आयुष एवं औषधि प्रशासन दयालु शंकर मिश्र, जीपीएस राठौड़, नरेंद्र कश्यप और जसवंत सैनी के नाम हैं। इन सभी सात मंत्रियों के अलावा भाजपा को विधान परिषद चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा करनी है।