(First Flex fuel car launch India) : पेट्रोल-डीजल का झंझट खत्म : देश में आ गई पहली "फ्लेक्स फ्यूल कार", केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की टेस्ट ड्राइव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(First Flex fuel car launch India) : पेट्रोल-डीजल का झंझट खत्म : देश में आ गई पहली “फ्लेक्स फ्यूल कार”, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की टेस्ट ड्राइव

आज देश में “फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार सड़कों पर दौड़ी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस कार को लॉन्च किया। इस मौके पर नितिन गडकरी ने इसकी ड्राइव भी की। ‌ टोयोटा ने फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक अभी जहां लोगों को पेट्रोल खरीदने के लिए 120 प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है वहीं फ्लेक्स फ्यूल लोगों को 60 रुपये प्रति लीटर मिल जाएगा। यह टोयोटा कोरोला कार है जिसमें फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली इस कार से प्रदूषण में कमी के साथ ही ईंधन खरीदने में खर्च भी कम होगा।

Flex fuel car launch India first Toyota corolla Altius

यह भी पढ़ें– (BYD ATTO3 electric SUV CAR lचीन की कार कंपनी बीवाईडी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, एक बार चार्जिंग में 513 किलोमीटर का किया दावा

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जापानी कार निर्माता टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FFV-SHEV) की पहली पायलट परियोजना को शुरू कर दिया है। इसके तहत आने वाली गाड़ी देश की पहली ऐसी कार है, जिसे 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलाया जा सकता है। फ्लेक्स-फ्यूल एक इंधन है जिसे गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें पेट्रोल की कम मात्रा और बाकी चीजों की ज्यादा मात्रा होती है।FFV-SHEV कार में एक फ्लेक्स-ईंधन इंजन और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होता है, जो हाई इथेनॉल का उपयोग करके अधिक फ्यूल एफिशियन्सी देते हैं। साथ ही ये कारें इथेनॉल मिश्रण के किसी भी हाई कंबीनेशन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक उपयोग करने में सक्षम है।

Also read– Today our dream has come true, Nitin Gadkari Launched Toyota Indias first Flexi-Fuel Strong Hybrid Electric Vehicles

Related posts

Morocco Earthquake : भारी तबाही : मोरक्को में 120 साल बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप, 600 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग मलबे में दबे, कई इमारतें भरभरा कर गिर गई, लोग घरों से निकल कर भागे

admin

कई दिनों से जारी हिंसा के बीच मणिपुर में भाजपा सरकार की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने समर्थन वापस लिया

admin

VIDEO Chattisgarh CM Bhupesh Baghel snake : मच गई भगदड़ : आज सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में हेलीकॉप्टर से उतरते ही मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे उसी दौरान सांप घुस आया, सीएम ने कहा- मत मारो

admin

Leave a Comment