देश की लगी निगाहें : वर्ल्ड क्लास मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ आईपीएल फाइनल की सजी शाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

देश की लगी निगाहें : वर्ल्ड क्लास मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ आईपीएल फाइनल की सजी शाम

(Ipl final) आखिरकार आईपीएल साल 2022 का आज फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहा है। ‌ यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी (मोटेरा) स्टेडियम में होने जा रहा है। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर है। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, समेत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह और आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल शामिल हैं। गुजरात क्रिकेट संघ के अधिकारी और राज्य की कुछ राजनीतिक हस्तियां इस मैच में शामिल होंगी। इसके साथ तमाम फिल्मी सितारे भी फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में अपनी महफिल सजाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला देखने के लिए पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती को ध्वस्त किया। आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है। 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के शोक में क्लोजिंग या ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। वहीं, 2020 और 2021 के सीजन में कोरोना महमारी के कारण क्लोजिंग सेरेमनी को टालना पड़ा था। इस मुकाबले के पहले संगीतकार और गायक एआर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की जबरजस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, वहीं उर्वशी रौतेला भी हजारों दर्शकों के सामने अपनी परफॉर्मेंस देंगी, इतना ही नहीं आमिर खान भी मैच देखने के लिए पहुंचने वाले हैं जो इसी दौरान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला टीजर जारी करेंगे। 

Narendra Modi stadium

Related posts

हदें पार की : सरकारी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर अपनी कार से रस्सी से बांधकर कुत्ते को बीच सड़क पर 5 किलोमीटर तक घसीटता रहा, देखें वीडियो

admin

राष्ट्रपति की लगी मुहर : वक्फ कानून अस्तित्व में आया, देश में यह अधिनियम इस नाम से जाना जाएगा, जारी हुई अधिसूचना

admin

पड़ोस में उथल-पुथल से भारत भी डिस्टर्ब, श्रीलंका में आर्थिक मंदी तो पाक सरकार दहलीज पर, इमरान का आज इम्तिहान

admin

Leave a Comment