उत्तराखंड में दो और धार्मिक तीर्थ स्थलों के कपाट  आज खोले गए, छाया भक्ति का उल्लास - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

उत्तराखंड में दो और धार्मिक तीर्थ स्थलों के कपाट  आज खोले गए, छाया भक्ति का उल्लास

करीब 20 दिनों से देवभूमि, उत्तराखंड में भक्ति और आस्था की बयार में पूरे देश भर से पहुंचे हजारों श्रद्धालु रमे हुए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस साल भारी भीड़ होने की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में लाइन लगानी पड़ रही है। उत्तराखंड में दो और धार्मिक तीर्थ स्थलों के श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए हैं। जिससे भक्ति का उल्लास और बढ़ गया है। ‌आज सुबह‌ उत्तराखंड चमोली जनपद स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। ‌ इससे पहले सुबह 9 बजे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए खोल दिए गए हैं। उसके बाद हेमकुंड साहिब के कपाट 9:30 बजे पूरे विधि विधान के साथ खोले । ‌सेना के बेंड के मधुर ध्वनि के बीच तीन हजार से अधिक सिख श्रदालुओं की संगत के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट खुले ।‌ पंज प्यारों की अगुआई में शनिवार सुबह गोविंद घाट से चला श्रद्धालुओं का जत्था भी रात्रि प्रवास के लिए घांघरिया पहुंच गया। गोविंद घाट गुरुद्वारे में सुबह करीब नौ बजे पंजाब से पहुंचे बैंड की धुनों के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में जो बोले सो निहाल के जयघोष और अलकनंदा के जल का आचमन करने के बाद तीर्थयात्रियों का जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन पूजा शुरू हो गई। गुरुद्वारा साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की लाइटिंग व फूलों से भव्य सजावट की गई है। दोपहर में 12:30 बजे हेमकुंड साहिब में इस साल की पहली अरदास होगी। दो वर्ष बाद अपने भव्य स्वरूप में शुरू हो रही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भ्यूंडार घाटी में उल्लास का माहौल है। घाटी के ग्रामीण गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया तक होटल-ढाबा, घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी समेत अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिल गए। ‌बता दें कि एक दिन में पांच हजार तीर्थयात्रियों को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के कई जनपदों में 2 दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हेमकुंड साहिब में भी मौसम खराब है। मौसम विभाग ने चारों धामों समेत कई जनपदों में बारिश की संभावना जताई है। 22 से 24 मई तक उत्तरकाशी, देहरादून व टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ओलावृष्टि, बिजली गिरने से जान-माल के नुकसान की आशंका को लेकर जिलों को सतर्क किया है।

Lokpaal lakshmad tample

Related posts

PM Modi  CM Yogi Visit Varanasi नया भारत पहलगाम के अपराधियों को ‘मिट्टी में मिलाने’ का माद्दा रखता है: सीएम योगी आदित्यनाथ

admin

सुलुर के लोगों ने जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर बरसाए फूल और भारत माता की जय के नारे लगाकर दी विदाई

admin

Nepal Pashupatinath Temple : नेपाल का प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर आज सुबह फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया

admin

Leave a Comment