उत्तराखंड की स्थिति हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलने जा रहे हैं। इसके 2 दिन बाद यानी 22 मई को श्री मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे। वहीं श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली नये अनाज का भोग लगाने के बाद विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में स्थापित हो गयी है। रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी बागेश लिंग ने पूजा-अर्चना संपन्न की। कल 20 मई शनिवार को द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर की उत्सव डोली अन्य देव डोलियों के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम प्रस्थान करेगी और प्रथम पड़ाव रांसी पहुंचेगी। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कल 20 मई को श्री मद्महेश्वर की डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी. 21 मई रविवार को बाबा की उत्सव डोली गोंडार गांव प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 मई प्रात: गोंडार से उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।