सिखों के पवित्र स्थल उत्तराखंड स्थित हेमकुंड साहिब के सोमवार 10 अक्टूबर को पूरे विधि विधान के साथ कपाट बंद होने जा रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में कई दिनों से भारी बारिश के बीच हेमकुंड साहिब पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ है। उत्तराखंड के चमोली में स्थित पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 22 मई को खोले गए थे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस वर्ष दो लाख पंद्रह हजार तीर्थयात्री तीर्थ के दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। उत्तराखंड के चमोली जनपद में 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब है, यहां देश-विदेश से श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं।