कोरोना केस बढ़ने पर राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने घोषित किए दो कंटेंटमेंट क्षेत्र - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

कोरोना केस बढ़ने पर राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने घोषित किए दो कंटेंटमेंट क्षेत्र

राजधानी देहरादून में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने पर जिला प्रशासन ने दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। राजधानी के एफआरआई में 11 आईएफएस अधिकारियों और छह तिब्बतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन इन क्षेत्रों में पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बता दें कि काफी समय के बाद प्रशासन ने शहर में दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डीएम आर राजेश कुमार ने इन क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने व बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

Related posts

Kedarnath Kapat Opening Live गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद बाबा केदारनाथ धाम के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज सुबह खोले गए, खराब मौसम के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे, सीएम धामी भी मौजूद रहे, देखें मंदिर खुलने का लाइव वीडियो

admin

हरिद्वार में सीएम धामी ने अपने गुरु से लिया आशीर्वाद, कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

admin

Uttarakhand कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले: मुआवज़ा बढ़ा, भवन उपविधियों में संशोधन, नई योजनाओं को मंजूरी

admin

Leave a Comment