कोरोना केस बढ़ने पर राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने घोषित किए दो कंटेंटमेंट क्षेत्र - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 6, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

कोरोना केस बढ़ने पर राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने घोषित किए दो कंटेंटमेंट क्षेत्र

राजधानी देहरादून में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने पर जिला प्रशासन ने दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। राजधानी के एफआरआई में 11 आईएफएस अधिकारियों और छह तिब्बतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन इन क्षेत्रों में पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बता दें कि काफी समय के बाद प्रशासन ने शहर में दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डीएम आर राजेश कुमार ने इन क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने व बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

Related posts

कैबिनेट की बैठक में मौजूद न रहने और बिना कारण पूछें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को पद से हटा दिया

admin

उत्तराखंड में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई प्रत्याशियों की बदली सीट

admin

बजट सत्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री धामी को विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद की दिलाई शपथ

admin

Leave a Comment