आज उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं ने एक बार फिर से योगी सरकार की किरकिरी करा दी है। इससे पहले भी पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी कि आयोजित परीक्षा में भी पेपर लीक हो गए थे। आज यूपी बोर्ड का अंग्रेजी पेपर आउट होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओपनिंग बिगाड़ दी है। यूपी में योगी सरकार को कमान संभाले अभी 5 दिन ही हुए थे कि आज शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से भाजपा सरकार पर विपक्ष सपा को हमला करने का बड़ा मौका मिल गया। बता दें कि आज यूपी बोर्ड का अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा से कुछ समय पहले ही बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया । जिसकी वजह से आनन-फानन में शिक्षा विभाग में 24 जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा रद कर दी।शुरुआती जांच में पता चला कि पेपर की सीरीज 316 ED और 316 EI का पेपर बलिया से लीक हुआ और इस सीरीज के पेपर उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भेजे गए थे । विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इन 24 जिलों में परीक्षा को रद कर जांच के आदेश दिए। आराधना शुक्ला से जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि पेपर मजबूती से सीलबंद लिफाफे में था, कोई जानकार ही इसको लीक कर सकता है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि पेपर लीक में जो शामिल होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी। डीआईओएस बलिया को सस्पेंड कर दिया गया है। भले ही योगी सरकार ने पेपर लीक मामले में तगड़ा एक्शन लिया है लेकिन विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा भी मिल गया। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। इसके साथ उन्होंने आगे आ भी लिखा कि भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे। गुलाब देवी को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है। अचानक पेपर रद होने के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के बाद तमाम प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू है। सपा महिला नेत्री जूही सिंह ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंग्रेजी का पर्चा आउट करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक कांड की जांच एसटीएफ सौंपी है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि 24 जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ है, पेपर सिर्फ 1 जिले में लीक हुआ है लेकिन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी 24 जिलों में परीक्षा रद कर दी गई है। बता दें कि अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के बाद राज्य के आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में परीक्षा रद्द कर दी गई है।