कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने आज पार्टी में कई फेरबदल किए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। इन राज्यों को नए अध्यक्ष मिले हैं उसमें पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। पंजाब में सुनील जाखड़, तेलंगाना में किशन रेड्डी, आंध्र में डी पुरंदेश्वरी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी को कमान दी गई है। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया. अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए थे।
ईटेला राजेंदर को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी मंथन में जुटी है। पार्टी बिना नेता विपक्ष के ही कर्नाटक विधानसभा के सत्र में शामिल हो रही है। इसी बीच पूर्व सीएम और कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया गया, जहां अमित शाह ने उनसे मुलाकात की। नेता विपक्ष की नियुक्ति के लिए बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ पांच घंटे लंबी बैठक की थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया।