इस कार की नीलामी ने अब तक विश्व में सभी रिकॉर्ड तोड़े, बिजनेसमैन ने खरीदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
tech अंतरराष्ट्रीय

इस कार की नीलामी ने अब तक विश्व में सभी रिकॉर्ड तोड़े, बिजनेसमैन ने खरीदी

दुनिया में एक ऐसी नीलामी हुई है जो चर्चा में बनी हुई है। 50 के दशक की इस हाईटेक कार ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस कार का नाम ‘मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर’ है। करोड़ों रुपए में बिकने वाली सबसे महंगी कार बन गई है। इस कार की 1100 करोड़ डॉलर (143 मिलियन डॉलर) की नीलामी हुई। नीलामी कंपनी से जुड़े अधिकारी आरएम सोथबी के अनुसार गुरुवार को 1955 मॉडल मर्सिडीज बेंज कार पहले बेची गई फेरारी कार से लगभग तीन गुना अधिक दाम पर बेची गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। 2018 में 1962 मॉडल फेरारी 250 जीटीओ को नीलामी में बेचा गया था। तब इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर यानी 3 अरब 72 करोड़ रुपए में बेची गई थी। बता दें कि मर्सिडीज ने इसे 1950 के दशक में बनाकर तैयार किया था और इस कार के सिर्फ मॉडल तैयार किए थे। तब से इनकी देखभाल खुद कंपनी मर्सिडीज बेंज ही कर रही थी। माना जा रहा है कि कंपनी ने नीलामी को सीक्रेट रखा था और केवल 10 लोगों को बुलाया गया था जो ऑटोमोबाइल फील्ड से जुड़े हुए थे। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंपनी चाहती थी इस कार को कोई थर्ड पार्टी न खरीदे। कहा जा रहा है कि मर्सिडीज बेंच को एक अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने खरीदा है ।

Related posts

जनता को चकमा देकर श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे फरार, इस देश में कर रहे हैं इंजॉय, सोने की नगरी में मचा संग्राम

admin

US president Joe Biden COVID-19 tested is positive Biden will reenter isolation for at least five days

admin

Watch video : खौफनाक मंजर : दक्षिण कोरिया की घटना दुनिया को “अलर्ट” भी कर गई, अधिक भीड़ होने की वजह से 151 लोगों की गई जान, कई घायल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment