इस कार की नीलामी ने अब तक विश्व में सभी रिकॉर्ड तोड़े, बिजनेसमैन ने खरीदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
tech अंतरराष्ट्रीय

इस कार की नीलामी ने अब तक विश्व में सभी रिकॉर्ड तोड़े, बिजनेसमैन ने खरीदी

दुनिया में एक ऐसी नीलामी हुई है जो चर्चा में बनी हुई है। 50 के दशक की इस हाईटेक कार ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस कार का नाम ‘मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर’ है। करोड़ों रुपए में बिकने वाली सबसे महंगी कार बन गई है। इस कार की 1100 करोड़ डॉलर (143 मिलियन डॉलर) की नीलामी हुई। नीलामी कंपनी से जुड़े अधिकारी आरएम सोथबी के अनुसार गुरुवार को 1955 मॉडल मर्सिडीज बेंज कार पहले बेची गई फेरारी कार से लगभग तीन गुना अधिक दाम पर बेची गई, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। 2018 में 1962 मॉडल फेरारी 250 जीटीओ को नीलामी में बेचा गया था। तब इसकी कीमत 48 मिलियन डॉलर यानी 3 अरब 72 करोड़ रुपए में बेची गई थी। बता दें कि मर्सिडीज ने इसे 1950 के दशक में बनाकर तैयार किया था और इस कार के सिर्फ मॉडल तैयार किए थे। तब से इनकी देखभाल खुद कंपनी मर्सिडीज बेंज ही कर रही थी। माना जा रहा है कि कंपनी ने नीलामी को सीक्रेट रखा था और केवल 10 लोगों को बुलाया गया था जो ऑटोमोबाइल फील्ड से जुड़े हुए थे। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंपनी चाहती थी इस कार को कोई थर्ड पार्टी न खरीदे। कहा जा रहा है कि मर्सिडीज बेंच को एक अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने खरीदा है ।

Related posts

America Vice president JD Vance India Visit : वाइस प्रेसिडेंट वेंस फैमिली के साथ चार दिनी दौरे पर भारत पहुंचे, पत्नी उषा बच्चों को भारतीय परिधान कुर्ता पहनाकर लाईं 

admin

दो पायदान पीछे हुए: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को “बड़ा झटका”, अब दुनिया में दूसरे नंबर रईस से चौथे स्थान पर खिसके

पापुआ न्यू गिनी के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, भारतीय मूल के लोगों से मिले

admin

Leave a Comment