आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस बस पर की फायरिंग, 2 जवान शहीद और 12 घायल   - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
अपराध राष्ट्रीय

आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस बस पर की फायरिंग, 2 जवान शहीद और 12 घायल  


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हमला जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की जिस बस पर हमला हुआ है, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ज्यादातर पुलिस कर्मियों के पास शील्ड और लाठियां थी। बहुत कम पुलिसवालों के पास ही हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद कश्मीर पुलिस ज़ोन ने ट्वीट किया, श्रीनगर में जेवन के पंथा चौक इलाके में आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। इस हमले में 14 जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इससे पहले सोमवार दोपहर श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों दो अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।

Related posts

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

admin

Uttarakhand National Games राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में सीएम धामी का “कुशल मैनेजमेंट”

admin

Union Defence Minister Rajnath Singh Corona positive : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव

admin

Leave a Comment