VIDEO : दहशत भरा मंजर : चलती ट्रेन से गिरी छात्रा स्टेशन के प्लेटफार्म के बीच में बुरी तरह फंसी, "मौत के चंगुल से निकलकर मिला नया जीवन", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO : दहशत भरा मंजर : चलती ट्रेन से गिरी छात्रा स्टेशन के प्लेटफार्म के बीच में बुरी तरह फंसी, “मौत के चंगुल से निकलकर मिला नया जीवन”, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

जन्म के साथ मृत्यु भी विधाता पूर्व निर्धारित कर देता है। मृत्यु कब और कैसे होनी है वह निश्चित है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में कई देशों में ऐसे भी मामले आए हैं जब जिंदगी मौत के चंगुल में फंसकर भी निकल आई है। ऐसी ही एक घटना साउथ के राज्य आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में देखने को मिली। ‌विशाखापट्टनम के पास दुव्वाडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से रोजाना अप-डाउन करने वाली एक छात्रा फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में बुरी तरह फंस गई । यह देश में पहली ऐसी खौफनाक और दिल दहलाने वाली घटना थी । जिसने भी इस छात्रा का ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में दर्द से कराहते हुए वीडियो लोगों ने देखा तो सभी ने कहा इसे पुनर्जन्म मिला है। सबसे बड़ा काम रेलवे के कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों ने किया। जिसकी वजह से इस लड़की की जान बच पाई है। आइए आपको बताते हैं पूरी घटना क्या रही।




विशाखापट्‌टनम में दुव्वाडा स्टेशन का है, जहां गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक लड़की का पैर फिसल गया।‌‌ इस दौरान लड़की ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गई। इस बीच लड़की का पैर मुड़ गया और ट्रैक में फंस गया।‌ लड़की के गिरकर फंसते ही लोगों ने आनन-फानन में तत्काल ट्रेन रुकवाई, जिसके बाद आरपीएफ और रेल कर्मचारियों द्वारा लड़की को प्लेटफॉर्म तोड़कर कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। लड़की का नाम शशिकला बताया जा रहा है। वीडियो में दर्द से कराहती लड़की को देखा जा सकता है। घटना के तुरंत बाद, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। छात्र को बाहर निकालने के लिए उन्होंने प्लेटफार्म (पीएफ कोपिंग) का एक हिस्सा काट दिया, जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related posts

23 नवंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

President Padma Shri awardee kadari PM Modi meet : शिल्प गुरु नाम से मशहूर शाह रसीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से कहा- “आपने मुझे गलत साबित कर दिया”, प्रधानमंत्री ने हाथ पर थपथपाया, गृहमंत्री अमित शाह भी हंसने लगे, देखें वीडियो

admin

अब कवि रहेंगे सुरक्षा के घेरे में, सियासत में एक बार फिर कुमार विश्वास का चमका सितारा

admin

Leave a Comment