22 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang
February 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

22 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 22 जून 2024

दिन:- शनिवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पुर्णिमा
नक्षत्र – मूल
योग – शुक्ल
करण- बव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:09
🌑सूर्यास्त:- 6:52
🌞पाक्षिक सूर्य- आर्द्रा नक्षत्र मे ।
🪷आज का व्रत व विशेष:- ज्येष्ठ पूर्णिमा व कबीर जयंती।
🌺 आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत- मंगलवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸
राजा हरिश्चंद्र काशी में डोम के हाथ बीके थे ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:34 से 10:17 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जीवन जितना सादा होगा तनाव उतना ही आधा होगा ।

22 जून का राशिफल—

मेष

आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है। रुके हुए कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी। आप किसी लंबी यात्रा पर काम के सिलसिले में जा सकते हैं। परिवार में माहौल आपके पक्ष में रहेगा। आपसी मतभेद दूर होकर खुशनुमा माहौल परिवार में आप महसूस करेंगे।

वृषभ

आज स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधी वर्ग आपके बनते कार्य में अड़चन पैदा कर सकता है। परिवार में पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो सकता है।

मिथुन

आज का दिन आपका अत्यधिक भागदौड़ वाला रहेगा। कार्य की अधिकता के कारण शारीरिक रूप से थकावट महसूस कर सकते हैं। व्यापार -व्यवसाय में आज परिवर्तन करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। आपके पार्टनर आपको धोखा दे सकते हैं, कोई नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छे से सोच विचार लें। परिवार में किसी से विवाद हो सकता है।

कर्क

आज आप किसी बड़े फंक्शन में जा सकते हैं, जहां आपके व्यक्तित्व को सम्मानित किया जा सकता है। आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है, वाणी पर संयम रखें। किसी भी प्रकार के बाद विवाद में न उलझें। परिवार में बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं, पार्टनर का स्वास्थ्य कर सकता है।

सिंह

आज का दिन आपका खुशमिजाज रहने वाला है। कोई सुखद समाचार आज आपको मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज आप किसी नए कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं में आज बड़ी राहत मिलेगी, पार्टनर से चल रहे मतभेद दूर होंगे। आज वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें।

कन्या

आज का दिन आप थोड़ा संभल कर चलें। कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आए, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में चल रहे मतभेद आज दूर होंगे, परंतु पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मन अशांत रहेगा।

तुला

आज का दिन आप कोई नया वाहन आदि खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। साथी प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का मन आपका बन सकता है। आज किसी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए हानिकारक रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य के योग बन सकते हैं। पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने आज आप जा सकते हैं।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी राहत लेकर आने वाला है। न्यायालय पक्ष में चल रहे वाद-विवाद में आपको विजय मिलेगी। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी पार्टनरशिप में आप सहभागी हो सकते हैं। परिवार के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी।

धनु

आज का दिन आप कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा आदि में अपने सामान की रक्षा करें, साथ ही वाहन आदि के प्रयोग में सतर्कता रखें। आज आपको कहीं से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति में आज आपको अपना अधिकार मिल सकता है। परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

मकर

आज का दिन आपका बड़ा उलझा रहेगा। आप किसी पारिवारिक बात विवाद में फंस सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक गिरावट महसूस होगी, जिस कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी। आज आप पत्नी और बच्चों को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।

कुंभ

आज आप किसी पुराने विवाद में पढ़ सकते हैं, जिस कारण आप कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं। आज का दिन व्यापार-व्यवसाय में विरोधी आपके काम को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे। आज आपके बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण कुछ परेशानी महसूस होगी। शेयर मार्केट में बड़ा निवेश करने से आज बचें।

मीन

आज आपके व्यापार व्यवसाय में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं। कहीं से पुराना रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप डील हो सकती है, जिससे आर्थिक स्रोत के नए रास्ते बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप परिवार के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं।

Related posts

OMG unbelievable video vande Bharat express : झील से धड़धड़ाती गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों को हुआ अलग एहसास, देखें चौंका देने वाला वीडियो

admin

13 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Bus Accident बाइक सवार को बचाने में यात्री बस सड़क पर पलटी, 11 यात्रियों की मौत,  कई घायल

admin

Leave a Comment