23 जून, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch rashifal horoscope 23 June
February 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

23 जून, रविवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 23 जून 2024

दिन:- रविवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म 

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – आषाढ़ 

पक्ष – कृष्ण पक्ष

तिथि- प्रतिपदा 

नक्षत्र – पू.षा.

योग – ब्रह्म

करण- कौलव

दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:09

🌑सूर्यास्त:- 6:52

🌞पाक्षिक सूर्य- आर्द्रा नक्षत्र मे ।

🌺 आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत- मंगलवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

        आषाढ़ मास में बेल नहीं खाना चाहिए ।

🌚 राहु काल:- सायं के 5:09 से 6:52 बजे तक ।

      🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

संपत्ति का होना जरूरी है लेकिन उससे भी अधिक जिंदगी में शांति और चैनियत होना जरूरी है ।

23 जून का राशिफल—

मेष 

आज का दिन आपका कुछ परेशानियों से भरा रहेगा। आप किसी कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में आपका लॉस हो सकता है। अपने पार्टनर से सतर्क रहें, नहीं तो व्यापार-व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें।

वृषभ 

आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप होने से आपको व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पैतृक संपत्ति में आज आपको अधिकार मिल सकता है।

मिथुन 

आज आप किसी कार्य को लेकर बाहर की यात्रा कर सकते हैं। यात्रा आदि में अपने सामान की हिफाजत रखें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश करने से आज बचें। परिवार में झगड़ा हो सकता है।

कर्क

परिवार को लेकर आज आप परिवार में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। स्वास्थ्य में लाभ रहेगा, पार्टनर से मनमुटाव दूर होगा। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया पार्टनर आज आपसे मिल सकता है। कोई बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में किसी नए व्यक्ति का आगमन होगा।

सिंह 

आज आप किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परिवार में कुछ परेशानियां महसूस होंगे। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगी लोगों से विवाद हो सकता है, जिस कारण व्यापार में नुकसान के चांस हैं। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें।

कन्या 

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अध्यात्म की ओर झुके दिखाई देंगे, घर में कोई मांगलिक कार्य योग बन सकता है। आज आपका कोई रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। साथ ही किसी नए कार्य का शुभारंभ आज पार्टनर के साथ कर सकते हैं। परिवार में माहौल शानदार रहेगा, आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

तुला 

आप जिस कार्य के लिए बहुत दिन से प्रयासरत हैं, आज आपका वह कार्य पूर्ण होता देखेगा। जिस कारण मन प्रसन्न होगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए अपने मित्रों या रिश्तेदारों से सहायता मांग सकते हैं। आज अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आप का बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। परिवार के लोगों में कुछ बातों को लेकर मतभेद होंगे।

वृश्चिक 

आज आपका कहीं अपने परिवार के साथ बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। आज कोई बड़े काम का ऑफर को मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

धनु 

आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें, नहीं तो हानि उठाना पड़ सकती है, विशेषकर कर्ज से बचें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार में सहयोगी लोगों के साथ छोड़ने से धन हानि होगी। परिवार में कोई नया मेहमान आएगा।

मकर 

आज आप कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर से दबाव महसूस करेंगे। आप किसी कार्य के पूर्ण होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करेंगे, परंतु सफलता आज आपको मिलना थोड़ा कठिन होगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, परिवार में वाद-विवाद से दूर रहें, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ 

आज आप किसी अपने के व्यवहार के कारण दुखी हो सकते हैं। हो सकता है आप पर कोई झूठा आरोप प्रत्यारोप लगाया जाए, जिस कारण आपकी छवि असर पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में अपने मित्रों आदि से बड़ा सहयोग मिल सकता है, जिस कारण व्यापार में लाभ का चांस बनेगा। परिवार में संपत्ति आदि के विवाद के कारण मन अशांत रहेगा।

मीन 

आज आप अपने मित्रों साथियों के साथ किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। अपने सामान आदि की रक्षा करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर खानपान पर ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय में किसी नए काम की शुरुआत की योजना बन सकती है। नौकरी वर्ग में अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, परिवार में ससुराल पक्ष से मनमुटाव हो सकता है।

Related posts

Bheem Army chief Chandrashekhar Azad Attacked : ब्रेकिंग : यूपी में कार सवार हमलावरों ने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर समर्थकों का हंगामा, देखें वीडियो

admin

Google, alphabet CEO Sundar pichai prestigious Padma Bhushan awarded : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया, पुरस्कार ग्रहण करने के बाद बोले- “भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं उसे अपने साथ लेकर जाता हूं”

admin

Maharashtra New CM देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार डिप्टी सीएम

admin

Leave a Comment