राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में आज दिनदहाड़े एक दर्दनाक घटना के बाद पूरा प्रदेश सहम गया। बता दें कि उदयपुर के एक 40 वर्षीय युवक के बेटे ने भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में 10 दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उससे बात उसके बाद से ही कट्टरपंथियों ने इस परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। आखिरकार उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी। कन्हैयालाल की उदयपुर के धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। आज दोपहर करीब 3 बजे बाइक से दो बदमाश दुकान में घुसे। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया। हत्यारों ने धारदार हथियार से कन्हैया लाल की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। इस घटना के बाद उदयपुर में हिंदू संगठनों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्यारों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उदयपुर में तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है।
