साल 2002 गुजरात दंगों में एटीएस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को भी अरेस्ट किया गया है। एटीएस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। गुजरात दंगा मामले में झूठी जानकारी देने के आरोप में तीस्ता सीतलवाड़ समेत दो पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद गुजरात एटीएस ने मुंबई के जुहू पहुंचकर तीस्ता सीतलवाड़ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि संजीव भट्ट पहले से ही जेल में है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात दंगे पर एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के पिछले रिकॉर्ड और भूमिका का जिक्र भी एसआईटी की रिपोर्ट और गुजरात सरकार की दलीलों के हवाले से किया था। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दिया था।