तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी को एटीएस ने किया गिरफ्तार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

साल 2002 गुजरात दंगों में एटीएस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को भी अरेस्ट किया गया है। एटीएस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। गुजरात दंगा मामले में झूठी जानकारी देने के आरोप में तीस्ता सीतलवाड़ समेत दो पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद गुजरात एटीएस ने मुंबई के जुहू पहुंचकर तीस्ता सीतलवाड़ को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि संजीव भट्ट पहले से ही जेल में है। सुप्रीम कोर्ट ने  शुक्रवार को गुजरात दंगे पर एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के पिछले रिकॉर्ड और भूमिका का जिक्र भी एसआईटी की रिपोर्ट और गुजरात सरकार की दलीलों के हवाले से किया था। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दिया था। 

Related posts

देश में ऐसा रेस्क्यू पहली बार हुआ: अभी भी ढाई हजार फिट ऊंचाई पर जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद जारी

admin

बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में की कटौती, पेट्रोल-डीजल के दाम हुए सस्ते, इतने रुपए हुए कम

admin

Apple Saket Delhi 2nd Store CEO Tim Cook Inaugurated : मुंबई के बाद एप्पल ने राजधानी दिल्ली में भी खोला अपना स्टोर, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment