इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का नहीं दिया साथ, संजू की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता (Team India was not supported in Ekana Stadium, Sanju's batting won everyone's heart) - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का नहीं दिया साथ, संजू की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता (Team India was not supported in Ekana Stadium, Sanju’s batting won everyone’s heart)


यूपी के लखनऊ इकाना स्टेडियम में आज टीम इंडिया का साथ नहीं दिया। रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा दिया। भले ही टीम इंडिया मैच हार गई हो लेकिन संजू सैमसन ने खेल प्रशंसकों का दिल जीत लिया। संजू ने आखरी और तक भारत को मैच जिताने की कोशिश की लेकिन वह अंत तक सफल नहीं हो सके। पवेलियन में बैठे हजारों दर्शकों ने संजू की शानदार बल्लेबाजी ताली बजाकर खूब सराहना की। ‌ बता दें कि लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की हार हुई है। 40 ओवर के मैच में 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 9 रनों से चूक गई। संजू सैमसन ने इस पारी में 63 बॉल में 86 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। संजू ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ और बाद में शार्दुल ठाकुर के साथ पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को टारगेट तक पहुंचाया। आखिरी के पांच ओवर्स में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली, लेकिन वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए। तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है।‌‌ साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारियां खेलीं. दोनों ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। भारत ने शुरुआत में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को कई झटके दिए थे, लेकिन इन दोनों ने बाद में भारतीय बॉलर्स को मुश्किल में डाल दिया। भारत को 40 ओवर में 250 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर यहां पर फेल हुआ। टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की पारी खेली और अंत तक टिके रहे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया पारी खेली। हालांकि, भारत ने मैच 9 रन से गंवाया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया।

Related posts

टीम इंडिया की किस्मत रूठी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगा बड़ा झटका

admin

PM modi Banglore Visit ISRO Chandrayan-3 : पीएम मोदी एथेंस से बेंगलुरु पहुंचें, चंद्रयान-3 की सफलता पर इसरो वैज्ञानिकों को देंगे बधाई 

admin

यूपी में योगी सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Leave a Comment