टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर निर्भर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को हराने में जुटे भारतीय खेल प्रशंसक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर निर्भर टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को हराने में जुटे भारतीय खेल प्रशंसक

दुबई में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से टीम इंडिया को मिली हार का खामियाजा भारतीय खेल प्रशंसकों को आज भी भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन भारत की उम्मीद अफगानिस्तान की टीम पर निर्भर हो गई है। आज एक बार फिर संडे है शाम को टी-20 वर्ल्ड कप अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान की जीत पर ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसलिए आज देशवासी सुबह से ही अफगानिस्तान टीम की जीत की कामना कर रहे हैं। भारतीय खेल प्रेमी सोशल मीडिया पर हौसला बढ़ाने में लगे हुए हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो भारत का रास्ता बंद हो जाएगा। भारतीय समर्थक भी इस मैच में अफगानिस्तान के साथ हैं। सोशल मीडिया पर यह समर्थन अभी से ही देखा जा रहा है। दूसरी ओरन्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमें अब भी सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड के लिए समीकरण सीधा है। उसे मैच जीतना है और सेमीफाइनल में एंट्री करनी है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की आस कायम रखने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की जीत से भारत को भी काफी फायदा होगा। भारत का आखिरी मैच सोमवार को नामीबिया से है। अगर अफगान टीम आज जीतती है तो भारत की टीम को नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले यह पता होगा कि उसे किस अंतर से जीत हासिल करनी है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक दूसरे से कभी नहीं भिड़े हैं। 2015 और 2019 के वन-डे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों में कीवी टीम ने ही जीत हासिल की है।

Related posts

200 Special Trains : इस बार गर्मियों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा

admin

वाहन सवारों का बिगड़ रहा बजट: उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा अमेरिका-ब्रिटेन की तुलना में पेट्रोल, डीजल के दाम यहां कम बढ़े

admin

चलती ट्रेन में लगी भीषण आग से यात्रियों में मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment