प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी लोकप्रियता देश में है उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। काफी समय से दुनिया भर में पीएम मोदी की नीतियां और उनकी लोकप्रियता का जादू बरकरार है। एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय नेताओं की बिरादरी में डंका बजा। जहां एक ओर विश्व के लोकप्रिय नेताओं की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आती जा रही है वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी लगातार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं के सर्वे में सबसे आगे चल रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत कई विश्व स्तरीय नेताओं को नरेंद्र मोदी ने पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी कंपनी द मॉर्निंग कंसल्ट की अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 70 फीसदी के साथ सबसे पॉपुलर नेता चुने गए हैं । इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है।मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (66%) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारियो द्रागी (58%) है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (54%) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (44%) छठे स्थान पर हैं। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से प्रत्येक देश के वयस्कों के साथ साक्षात्कार के आधार पर रेटिंग निर्धारित की जाती है। यह आंकड़ा तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में 2,126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अनुमोदन रेटिंग को ट्रैक किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनने पर सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है।