एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटा दी। हालांकि आखिरी और तक दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक बना रहा। हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर भारत को जीत दिला दी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को शुरू से ही प्रेशर में रखा। नतीजतन पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। जिसके बाद भारतीय बॉलर्स ने कसी एवं सधी हुई बॉलिंग से पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेले रखा। भुवी ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए। भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। 148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा। जडेजा ने 35 और हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। टीम इंडिया की जीत पर देर रात देश भर में पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी। कई लोगों ने सड़क पर उतर कर खुशियां मनाई। भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले के लिए देशवासी और खेल प्रशंसक सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। जैसे ही हार्दिक पांड्या ने आखिरी और में विजयी शॉट मारा लोगों ने खुशी से पटाखे जलाने शुरू कर दिए।