आज इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है। भारतीय टीम शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई थी जब लगने लगा था कि यह मैच हाथ से निकल जाएगा। आखिरकार टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने आठ साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में हराया है। तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में भारत ने 42.1ओवर में 5 विकेट खोकर इंग्लैंड को पटखनी दे दी। ऋषभ पंत ने वनडे मैच में पहला शतक लगाया। पंत 125 मंगाकर नॉट आउट रहे। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।