Tatkal Booking Rules changed : 1 जुलाई से लागू होगा OTP वाला प्रोसेस, तत्काल टिकट के लिए नए नियम जारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Tatkal Booking Rules changed : 1 जुलाई से लागू होगा OTP वाला प्रोसेस, तत्काल टिकट के लिए नए नियम जारी

Tatkal Booking Rules changed: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया गया और अब रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव करने की जानकारी दी है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से नया नियम लागू होगा, जिसके तहत आधार लिंक के बगैर रेल टिकट बुक नहीं होगा।

रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए टिकटिंग सिस्टम में बदलाव किया है जिसके मुताबिक, यूजर्स 1 जुलाई से बिना आधार लिंक के ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो सकेगा। रेलवे के इस फैसले के पीछे कारण है कि बड़ी संख्या में फर्जी ID के जरिए ऑनलाइन टिकटिंग में धांधली के मामले सामने आ रहे थे। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को आदेश भेजकर कहा है, ’01-07-2025 से, तत्काल योजना के तहत IRCTC की वेबसाइट या ऐप से केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकते हैं।’ बता दें कि IRCTC भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट है और आधार वेरिफाइड यूजर्स का मतलब है कि आपका आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

तत्काल बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन

रेलवे के नए नियम के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 से एक और नया नियम लागू होगा। तत्काल टिकट बुक करते समय आधार से वेरिफाइड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को एंटर करना होगा।

सरल भाषा में समझें, क्या है नया तत्काल बुकिंग नियम

1 जुलाई 2025 से IRCTC रेल टिकट, वेबसाइट या ऐप पर तभी बुक होंगे जब यूजर का आईआरसीटीसी अकाउंट, आधार से वेरिफाई किया जा चुका होगा।

इसके अलावा 15 जुलाई, 2025 से टिकट बुक करते समय आधार OTP भी एंटर करना होगा।

टिकट एजेंट्स के लिए भी नया नियम

रेलवे ने टिकट एजेंटों के लिए भी नए नियम लागू किए हैं। रेल एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग शेड्यूल खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच होगा।

Related posts

Video सीएम धामी का अलग अंदाज : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह किसान बनकर “बैल से खेत जोता, धान की रोपाई भी की”, देखें वीडियो

admin

महिलाओं का बिगड़ा बजट: एक बार फिर गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब इस रेट में मिलेगा

admin

Live Parliament Special Session Start : संसद का विशेष सत्र शुरू, आखिरकार इस बार मोदी सरकार कौन सा “विधेयक” पेश करने जा रही है जिससे समूचा विपक्ष बेचैन, कयासों और अटकलें का बाजार गर्म

admin

Leave a Comment