T20 World Cup womens Pakistan Defeat जीत से शुरुआत : टी20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जेमिमा ने खेली तूफानी पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

T20 World Cup womens Pakistan Defeat जीत से शुरुआत : टी20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, जेमिमा ने खेली तूफानी पारी


टी20 महिला वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका के केप टाउन मैदान पर भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। टी20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की है। इस जीत के बाद टीम इंडिया महिला खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बीसीसीआई ने जीत पर महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है। भारतीय टीम की जीत मेें जेमिमा ने अहम भूमिका निभाई। 150 रनों के टारगेट को भारत ने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।

Related posts

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ किए गए बंद, श्रद्धालुओं ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे

admin

Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill Passed : दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा से हुआ पारित, विपक्ष ने किया हंगामा, आप सांसद सुशील कुमार रिंकू पूरे सत्र से निलंबित

admin

8 सितंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment