टी20 महिला वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका के केप टाउन मैदान पर भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। टी20 महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की है। इस जीत के बाद टीम इंडिया महिला खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बीसीसीआई ने जीत पर महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है। भारतीय टीम की जीत मेें जेमिमा ने अहम भूमिका निभाई। 150 रनों के टारगेट को भारत ने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।