सिंगर इक्का ने बिखेरा आवाज का जादू, खूब थिरके विद्यार्थी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

सिंगर इक्का ने बिखेरा आवाज का जादू, खूब थिरके विद्यार्थी


वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में ‘जेनिथ 2022’ सेलिब्रेटी म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। सिंगर इक्का ने कॉलेज में आयोजित सेलिब्रेटी म्यूजिकल नाइट में गीत-संगीत का ऐसा समा बांधा कि सभी शिक्षक और विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए I कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने बताया कि म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में गायक इक्का ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने फिल्मी व पंजाबी और हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुति के माध्यम से समां बांधा, जिस पर युवा छात्र वर्ग थिरक उठा। गायक इक्का ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सिंगर इक्का के गीतों से कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए, युवाओं ने अपनी सीटों से खड़े होकर डांस किया।

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी कुंवर निशांत सिंह जी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन को करवाते हैंI विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद और मनोरंजन भी जरूरी है । कॉलेज में एक सप्ताह तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगोली मेकिंग, पेपर कटिंग, पेपर मेकिंग, मेहंदी मेकिंग, टेक्नो फेस्ट और वर्ल्ड बास्केटबॉल लीग में कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजयी प्रतियोगियों को विजेता ट्राफी के साथ सर्टिफिकेट भी दिए गये। इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आर.के. कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्राचार्य), कमल शर्मा, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), मोनिका सैनी, डॉ. शमता चुग 8607788740, डॉ. नेहा तोमर, गौतम विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं अंकित सेठी, विभागाध्यक्ष सिविल डिपार्टमेंट उपस्थित थे।

Related posts

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 950 पदों के लिए वैकेंसी, जारी किया नोटिफिकेशन

admin

भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, बोले सुभाष चंद्र बोस की हत्या महात्मा गांधी ने कराई थी

admin

Cyclone biparjoy VIDEO : पीएम मोदी की आज हाईलेवल मीटिंग : तीन राज्यों में दिखने लगा तूफान का असर : चक्रवाती बिपरजॉय को लेकर देशभर में हलचल, “रौद्ररूप” लिए तेजी के साथ बढ़ रहा आगे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment