श्री रामकथा आयोजन : संस्कार के साथ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी भी जरूरी : ‌स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

श्री रामकथा आयोजन : संस्कार के साथ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी भी जरूरी : ‌स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज

महराजगंज/ जौनपुर । क्षेत्र के मेन रोड स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित संगीतमयी श्री रामकथा में भक्तों को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज से पधारे कथा व्यास स्वामी अंशपूर्णा नंद जी महाराज ने कहा जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत के समान बन जाता है। शत्रु भी मित्र बन जाते है। जिस प्रकार जब पवन पुत्र श्री हनुमान जी ने माता सीता जी खोज करने के लिए लंका में प्रवेश कर हे थे तो उस समय लंकिनी आ गयी और हनुमान जी को कहती है आप लंका में जिस कार्य से आये हैं वह कार्य जाकर कीजिये । भगवान राम की कृपा जिस पर हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत बन जाता है शत्रु भी मित्र बन जाते है।आग शीतल जल के सामान हो जाती है।और कहा कि सत्कर्म करते समय बधाये आये तो मानव को डटकर सामना करना चाहिए।साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक शिवपूजन सेठ, अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, संजय कुमार दुबे, अमित पाण्डेय,राजेश निगम,हनुमान प्रसाद जायसवाल,स्वामीनाथ उमर, सुनील गुप्ता,संजय यादव शारदा प्रसाद सेठ,अजय मोदनवाल,राजकुमार जायसवाल,अशोक सिंह जंजाली प्रजापति,राजकुमार, विमल,मनोज आदि मौजूद रहे।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

यूपी विधानसभा सदन का बदला स्वरूप, अब विधायक और मंत्री हुए डिजिटल

admin

यूपी में अखिलेश के इस चुनावी घोषणा पर निर्वाचन आयोग ने मांगी रिपोर्ट

admin

VIDEO : सीएम योगी का पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे वकीलों से फिल्मी स्टाइल में दौड़ते हुए आए इंस्पेक्टर ने पुतला छीन सड़क पर लगाई दौड़, पीछे वकील भी भागे, मौजूद लोग अनोखा नजारा देखते रहे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment