श्री रामकथा आयोजन : संस्कार के साथ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी भी जरूरी : ‌स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

श्री रामकथा आयोजन : संस्कार के साथ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी भी जरूरी : ‌स्वामी अंशपूर्णानंद जी महराज

महराजगंज/ जौनपुर । क्षेत्र के मेन रोड स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित संगीतमयी श्री रामकथा में भक्तों को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज से पधारे कथा व्यास स्वामी अंशपूर्णा नंद जी महाराज ने कहा जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत के समान बन जाता है। शत्रु भी मित्र बन जाते है। जिस प्रकार जब पवन पुत्र श्री हनुमान जी ने माता सीता जी खोज करने के लिए लंका में प्रवेश कर हे थे तो उस समय लंकिनी आ गयी और हनुमान जी को कहती है आप लंका में जिस कार्य से आये हैं वह कार्य जाकर कीजिये । भगवान राम की कृपा जिस पर हो जाती है उसके लिए विष भी अमृत बन जाता है शत्रु भी मित्र बन जाते है।आग शीतल जल के सामान हो जाती है।और कहा कि सत्कर्म करते समय बधाये आये तो मानव को डटकर सामना करना चाहिए।साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक शिवपूजन सेठ, अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ, संजय कुमार दुबे, अमित पाण्डेय,राजेश निगम,हनुमान प्रसाद जायसवाल,स्वामीनाथ उमर, सुनील गुप्ता,संजय यादव शारदा प्रसाद सेठ,अजय मोदनवाल,राजकुमार जायसवाल,अशोक सिंह जंजाली प्रजापति,राजकुमार, विमल,मनोज आदि मौजूद रहे।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

स्वामी प्रसाद मौर्य को भाजपा का साथ छोड़ना पड़ा महंगा, 24 घंटे के अंदर ही जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट, जानिए क्या है मामला

admin


बड़ी खबर, यूपी में चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, 3 जिलों के डीएम और दो एसपी को हटाया

admin

Kanpur VIDEO देर रात तक अफसरों का मनोरंजन : कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत से कुछ घंटे पहले मंच पर जमकर ठुमके लगाती रहीं डीएम तो एसपी “बदन पर सितारे लपेटे हुए” गाकर महोत्सव में बांधते रहे समां, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment