यहां देखें वीडियो 👇
इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाए हुए हैं। वही इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों से गुजरात में कई ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश अपने गुजरात दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल के सामने कोई न कोई घटना घट जाती है। इससे पहले सीएम केजरीवाल के गुजरात पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। उसके बाद अहमदाबाद में ऑटो चालक के घर पर शाम को भोजन करने के लिए जाते समय बीच सड़क पर उनकी रास्ते में पुलिसकर्मियों से भी झड़प हो गई थी। शनिवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के नवसारी पहुंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। जब उनका काफिला नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों से होकर गुजर रहा था उसी दौरान रास्ते में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और चोर-चोर के नारे भी लगाए। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। बाद में सीएम केजरीवाल ने यहां पर चुनावी रैली भी की। नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने काले झंडे दिखाने वालों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं। मुझे भरोसा है कि एक दिन हम उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे। बता दें कि नवंबर के पहले सप्ताह में केंद्रीय निर्वाचन आयोग गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला करते हुए राज्य में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। ऐसा करने वाला
गुजरात हिमाचल और उत्तराखंड के बाद तीसरा राज्य बन गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 अक्टूबर को गुजरात के बड़ौदा दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में सी-295 एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखेंगे। देश का पहला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट गुजरात के इसी प्लांट में बनाया जाएगा। देश में पहली बार कोई प्राइवेट कंपनी किसी विमान को बनाने जा रही है। ये कंपनी है टाटा कॉन्सोर्टियम, जो स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मिलकर वडोदरा में सी-295 एम डब्लू (मीडियम वेट) मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ एयरबस और टाटा कंपनी से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।