देश में 12 दिन बाद 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं। पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जोर लगाए हुए हैं। एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं। वहीं मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने को लेकर जब संवाददाताओं ने शिवपाल यादव से पूछा तो उन्होंने ‘कहा कि जो हमसे वोट मांगेगा उसको ही वोट करेंगे। शिवपाल यादव ने दावा किया कि जिसको वोट करेंगे वही चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में रामनाथ कोविंद ने वोट मांगा था तो हमने उन्हें वोट दिया और वे चुनाव जीते थे’। बता दें काफी समय से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के तनातनी चली आ रही है। फिलहाल शिवपाल यादव होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तटस्थ भूमिका में नजर आ रहे हैं।