(CM yogi Shivpal Yadav tweet)
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को अभिभूत कर दिया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ काफी समय से शिवपाल यादव को लेकर सकारात्मक रवैया अपना रखा है। चुनाव के दौरान भी अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव के करहल और इटावा में चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी में शिवपाल यादव को बैठने की जगह न मिलने पर भी योगी ने भतीजे अखिलेश पर तंज कसा था। विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद शिवपाल यादव लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग उनसे मिलने पहुंचे थे। पिछले दिनों शिवपाल के भाजपा में आने की चर्चाएं भी थी। एक बार फिर से विधानसभा सदन में सीएम योगी ने शिवपाल यादव की सराहना की। जिसके बाद शिवपाल ने सीएम योगी के संबोधन की एक क्लिपिंग को ट्वीट किया है। इसमें सीएम योगी को समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो क्लिप में सीएम योगी कह रहे हैं कि जब समाजवाद की बात होती थी, तो डॉक्टर लोहिया की चर्चा होती थी, जयप्रकाश जी की चर्चा होती थी, आज समाजवादी पार्टी में मुझे लगता है कि डॉक्टर लोहिया पर लेखनी मैं कभी-कभी सिर्फ शिवपाल जी की देखता हूं। उनका आर्टिकल देखने को मिलता है। असल में ‘सीएम योगी यह बात सुनकर शिवपाल यादव इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘महान चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी डा रामममनोहर लोहिया के परिप्रेक्ष्य में नेता सदन का वक्तव्य स्वागत योग्य है। निश्चय ही अभिभूत हूं’। लोहिया जी महान विभूति व वैश्विक चिंतक थे, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। हम सभी उनकी विरासत के ऋणी हैं व इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक बार फिर से सीएम योगी और शिवपाल की जुगलबंदी जरूर अखिलेश की चिंता बढ़ा गई।