VIDEO : शिमला बना सियासी अखाड़ा : प्रतिभा सिंह और सुखविंदर के समर्थक भिड़े, गहमागहमी के बीच कांग्रेस प्रभारियों ने शुरू की बैठक, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO : शिमला बना सियासी अखाड़ा : प्रतिभा सिंह और सुखविंदर के समर्थक भिड़े, गहमागहमी के बीच कांग्रेस प्रभारियों ने शुरू की बैठक, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


हिमाचल में कांग्रेस के सरकार बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा मुख्यमंत्री का पद बन गया है। राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह से कांग्रेसी खेमे में सियासी संग्राम मचा हुआ है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। फिलहाल जैसे शिमला में हालात बने हैं उससे लगता नहीं कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस हाईकमान तय कर पाएगी। अभी तक प्रतिभा सिंह और सुक्खू के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। दोनों खेमे दावा कर रहे हैं और लॉबिंग कर रहे हैं कि उन्हें विधायकों का पूरा समर्थन है। शिमला की सड़कों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने डेरा डाल लिया है। इसी वजह से कांग्रेस ने अपनी बैठक का दो बार समय आगे बढ़ाया।




हिमाचल प्रदेश में सीएम पद को लेकर शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में नवनिर्वाचित विधायक एकत्रित हुए हैं। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद हैं। प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अंतिम निर्णय पार्टी के आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। वहीं, ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रम आदित्य और हरीश जनार्थ भी राजीव भवन पहुंचे। इधर, प्रतिभा सिंह खेमे के समर्थक नारेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए प्रतिभा सिंह, राजिंदर राणा, धनीराम शांडिल और कुलदीप सिंह राठौर, कुल्लू विधायक सुंदर ठाकुर, गुरकीरत सिंह कोटली, शिलाई विधायक हर्ष चौहान, जुब्बल कोटखाई विधायक रोहित ठाकुर, किन्नौर विधायक जगत नेगी, रघुबीर सिंह बाली, चंबा विधायक नीरज नैय्यर और भटियात विधायक कुलदीप पठानिया भी राजीव भवन पहुंचे। सियासी गहमागहमी के बीच अब सुक्खू ने कहा कि मैं सीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित सिपाही, कार्यकर्ता और विधायक हूं। पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा। बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस के 39 विधायक मौजूद बताए जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस के एक विधायक मंडी से शिमला के रास्ते में बताए जा रहे हैं। ‌


सीएम पद को लेकर कांग्रेस में दो नामों की चर्चाएं तेज हैं। इनमें पहला नाम प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है और दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। दोनों नेताओं ने विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। फिलहाल शिमला में प्रतिभा सिंह और सुखविंदर के समर्थक डेरा डाले हुए हैं। जो हालात बने हैं उससे प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री के नाम पर शायद ही मुहर लगा पाए। वैसे बताया जा रहा है अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा।

Related posts

VIDEO : बिहार में चोरी का एक और नया अनूठा तरीका, चलती हुई ट्रेन टैंकरौली से पेट्रोल ही चुरा ले गए चोर, देखें वीडियो

admin

BCCI big decision : दिखाया बाहर का रास्ता : टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला : टीम इंडिया की “पूरी सिलेक्शन कमेटी” को किया आउट”

admin

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का बीमारी के बाद निधन, सीएम योगी समेत सपा के नेताओं ने जताया शोक

admin

Leave a Comment