यहां देखें वीडियो 👇
(Rajya sabha MP Jaya Bachchan Shameless Behaviour Vice President Jagdeep Dhankar) : अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी और पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अपने व्यवहार की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर बजट सत्र के दौरान अपने बुरे बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसके अलावा जया बच्चन कई बार सार्वजनिक स्थानों पर भी मीडिया कर्मियों से उलझ गईं हैं। अब नए मामले में जया बच्चन ने पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में उपराष्ट्रपति का अपमान कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जया बच्चन को अपना व्यवहार सही करने की सलाह भी दे रहे हैं।
राज्यसभा सत्र से दिग्गज अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद को माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर उंगली दिखाते हुए देखा गया, क्योंकि वो उन्हें और अन्य लोगों को अपनी सीट लेने के लिए कह रहे थे।