कैबिनेट की बैठक में मौजूद न रहने और बिना कारण पूछें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को पद से हटा दिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

कैबिनेट की बैठक में मौजूद न रहने और बिना कारण पूछें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को पद से हटा दिया

इसी लापरवाही कहें या जिम्मेदारी। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को इसलिए उससे शिक्षा विभाग छीन लिया गया कि वह सरकारी दौरे की वजह से मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो सके। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में धामी सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सचिव विनोद रतूड़ी की। ‌पिछले दिनों विनोद रतूड़ी सरकारी दौरे पर प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों के निरीक्षण के लिए निकले सचिव से उनके विभाग को इसलिए हटा दिया क्यों कि वे 24 दिसंबर की कैबिनेट की बैठक में मौजूद नहीं थे। कैबिनेट व उच्चाधिकारियों ने आनन-फानन में बिना कारण पूछे तुरंत ही सचिव विनोद रतूड़ी से संस्कृत शिक्षा विभाग हटा कर प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को दे दिया है। बता दें कि 24 दिसंबर को धामी कैबिनेट की बैठक हुई। लगभग 10 बजे तक चली इस बैठक में संस्कृत शिक्षा से जुड़ा प्रस्ताव पेश होना था। लेकिन पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत जिलों के दौरे पर गए विभागीय सचिव आईएएस विनोद रतूड़ी बैठक में मौजूद नहीं थे। इस पर कैबिनेट ने नाराजगी जताई। और कार्मिक सचिव अरविंद ह्यांकी ने आईएएस रतूड़ी से संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी वापस लेने संबंधी आदेश जारी कर दिया।

Related posts

धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 65 हजार करोड़ रुपए का बजट

admin

उत्तराखंड की धामी सरकार ने कोविड-19 रोकथाम के लिए कसी कमर, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए दिशा निर्देश

admin

पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने जौलजीबी मेले का किया शुभारंभ, शाम को विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

admin

Leave a Comment