यहां देखें वीडियो 👇
(Uttarakhand GMS road, accident scooter childrens wounded CM Pushkar Singh Dhami Stop convoy health update) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजधानी देहरादून में अपने काफिले के साथ वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे उसी दौरान जीएमएस रोड पर सड़क हादसे में दो छात्र घायल हो गए। इसे देखकर सीएम धामी ने अपना काफिला रुकवाया और दोनों छात्रों के पास पहुंच गए। मुख्यमंत्री धामी ने जख्मी हुए दोनों बच्चों का हालचाल जाना। वहीं सीएम धामी ने दोनों किशोरों को देखभाल और संभल कर स्कूटी चलाने के लिए भी कहा। हालांकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें लगी थी। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए निर्देश दिए । मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसके बाद सीएम धामी रवाना हो गए। वहीं बाद में इस घटना का जिक्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी करते हुए लिखा कि, “आज एक कार्यक्रम से वापस लौटते समय जीएमएस रोड के नजदीक दो स्कूटी सवार बालकों को सड़क हादसे में चोटिल देख तुरंत रुक कर उनका हाल जाना, साथ ही घायल बच्चों का उचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु उनको पायलट कार से अस्पताल भेजा। सड़क हादसों में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं केवल पीड़ित को सही समय पर अस्पताल न पहुंचने से होती हैं, हम सभी सजगता के साथ ऐसे लोगों की मदद कर उनकी बहुमूल्य जिंदगी बचा सकते हैं”।