राजधानी दिल्ली में स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए अच्छा दिन रहा। आज करीब डेढ़ साल के बाद स्कूल खोल दिए गए। राजधानी की सड़कों पर स्कूलों को खुलने के बाद सुबह-सुबह ही कई बच्चे अपने घरों से निकलकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों को कई तरह की गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले तकरीबन 19 महीनों से राजधानी के स्कूल बंद थे।दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि एक नवंबर से राजधानी के सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा । साथ ही, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक समय में एक क्लास में 50 फीसदी से अधिक अटेंडेंस न हो। हालांकि, दिवाली समेत कई त्योहारों के नजदीक आने की वजह से कुछ स्कूल अभी नहीं खुल रहे हैं। ये स्कूल फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद खुलेंगे। भले ही सोमवार से दिल्ली के सभी स्कूल खुल गए हों, लेकिन डीडीएमए का आदेश है कि स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही मोड्स में टीचिंग को जारी रखना होगा। हालांकि कल धनतेरस है उसके एक दिन बाद दीपावली का त्योहार है, उसको लेकर फिर छुट्टी होगी।