आखिरकार भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद शुक्रवार शाम को कानपुर में जबरस्त हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग घायल हुए थे। नुपूर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है। जिंदल को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। नुपूर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने ट्वीट किया था। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि पार्टी सभी धर्मों के पूजनीयों का सम्मान करती है।
यह भी पढ़ें–👇👇