कोरोना गाइडलाइन के साथ 19 महीनों के बाद राजधानी दिल्ली में खोले गए स्कूल  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

कोरोना गाइडलाइन के साथ 19 महीनों के बाद राजधानी दिल्ली में खोले गए स्कूल 

राजधानी दिल्ली में स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे  बच्चों के लिए अच्छा दिन रहा। आज करीब डेढ़ साल के बाद स्कूल खोल दिए गए। राजधानी की सड़कों पर स्कूलों को खुलने के बाद सुबह-सुबह ही कई बच्चे अपने घरों से निकलकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से स्कूलों को कई तरह की गाइडलाइन का भी पालन करना जरूरी है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले तकरीबन 19 महीनों से राजधानी के स्कूल बंद थे।दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि एक नवंबर से राजधानी के सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा । साथ ही, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक समय में एक क्लास में 50 फीसदी से अधिक अटेंडेंस न हो। हालांकि, दिवाली समेत कई त्योहारों के नजदीक आने की वजह से कुछ स्कूल अभी नहीं खुल रहे हैं। ये स्कूल फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद खुलेंगे। भले ही सोमवार से दिल्ली के सभी स्कूल खुल गए हों, लेकिन डीडीएमए का आदेश है कि स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही मोड्स में टीचिंग को जारी रखना होगा। हालांकि कल धनतेरस है उसके एक दिन बाद दीपावली का त्योहार है, उसको लेकर फिर छुट्टी होगी।  

Related posts

Kedarnath Kapat Opening Live गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद बाबा केदारनाथ धाम के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज सुबह खोले गए, खराब मौसम के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे, सीएम धामी भी मौजूद रहे, देखें मंदिर खुलने का लाइव वीडियो

admin

मुख्यमंत्री योगी और सीएम धामी फिर एक मंच पर होंगे साथ, इस शहर में करेंगे जनसभा

Editor's Team

20 फरवरी, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment