(Himachal Pradesh dharmshala electric travel electric bus) : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब 4 महीनों से कम समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य में तूफानी दौरा कर रहे हैं। सीएम ठाकुर आज कांगड़ा और धर्मशाला (dharamshala) के दौरे पर हैं। इस बीच धर्मशाला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोग अब इलेक्ट्रिक बसों में स्मार्ट सफर कर सकेंगे। धर्मशाला बस स्टैंड पर एक इलेक्ट्रिक बस (electric bus) पहुंच भी गई है। अभी 14 बसें और आनी है। जल्द ही अब इलेक्ट्रिक बस धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी। 30 शीटर नॉन एसी बस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ सुरक्षा के नजरिये से बस में 360 डिग्री कैमरे की उपलब्धता है। वहीं जयराम ठाकुर ने आज शाहपुर में रथ पर सवार होकर रोड शो निकाला और लोगों से जनसंपर्क किया। वहीं शाहपुर में मुख्यमंत्री ठाकुर ने दो दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिमला के ओकओवर में लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही समाधान करने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा में ग्रहणी सुविधा योजना के लाभार्थी अंजली से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की । इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अंजली से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ली और उन्हें कोई समस्या नहीं है, उसके बारे में पूछा। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले अभी राज्य सरकार की ओर से लोगों के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जानी बाकी है। हिमाचल के बिलासपुर में अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स (AIIMS) का उद्घाटन करने आ रहे हैं।