समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार दोपहर अपने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सपा की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में रायबरेली सदर से अदिति सिंह के खिलाफ आरपी यादव को मैदान में उतारा है। चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह, पटेल, प्रतापपुर- विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम- अमरनात मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण- रईश चंद्र शुक्ला, जैदपुर- गौरव रावत, हैदरगढ़- राममगन रावत,मटेरा- मो. रमजान, कैसरगंज- मसूद आलम खान, भिन्गा- इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से असलम राईनी को उम्मीदवार बनाया है।

यूपी के लिए भाजपा ने जारी किया नया ‘चुनावी पोस्टर’, विपक्षी दलों ने सोशल मीडिया पर शुरू की तैयारी, जानिए नेताओं ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं