(BYD ATTO3 electric SUV CAR safety crash test 5 Star rating) : सुरक्षा में खरी उतरी : इस इलेक्ट्रिक कार का हुआ क्रैश टेस्ट, "5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(BYD ATTO3 electric SUV CAR safety crash test 5 Star rating) : सुरक्षा में खरी उतरी : इस इलेक्ट्रिक कार का हुआ क्रैश टेस्ट, “5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली”

पिछले दिनों कार में 6 एयर बैग को लेकर खूब चर्चा हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया था कि देश में कार निर्माता कंपनियों को अब 6 एयर बैग लगाने होंगे। ‌हालांकि बाद में नितिन गडकरी ने इसे 1 साल के लिए टाल दिया था। लेकिन यह सही है कि मौजूदा समय में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सड़कों का जो जाल बिछाया जा रहा है वह बहुत रफ्तारफुल है। ‌ ऐसे में अब ग्राहक कार लेने से पहले अपनी सेफ्टी भी तलाश रहे हैं। ‌हालांकि कार निर्माता कंपनी समय-समय पर अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग भी करती रहती हैं। ‌ऐसे ही चीन की वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने अपनी हालिया लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार का क्रैश टेस्ट किया। इस एसयूवी को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Euro NCAP Crash Test) में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। बता दें कि चीन की वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने हाल ही में अपनी Electric SUV BYD Atto 3 को भारत में पेश किया है ।‌‌ यूरो एनसीएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, BYD Atto 3 को चार क्रैश टेस्ट से गुजारा गया था जिसमें पहला टेस्ट एडल्ट ऑक्यूपेंसी, दूसरा टेस्ट चाइल्ड ऑक्यूपेंसी, तीसरा टेस्ट वल्नरेबल रोड यूजर और चौथा टेस्ट सेफ्टी असिस्ट था।यूरोपीय मार्केट में बिकने वाली BYD ATTO 3 का Euro NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें– चीन की कार कंपनी बीवाईडी ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, एक बार चार्जिंग में 513 किलोमीटर का किया दावा

Euro NCAP ने भी Global NCAP की तरह ही इस कार के एक्टिव ट्रिम का क्रैश टेस्ट किया है। टेस्ट में कंपनी की इस कार को बेहतरीन रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी पर खासा जोर दिया गया है। एक तरफ जहां इसमें सेंट्रल फ्रंट एयरबैग समेत कुल 7 एयरबैग हैं। वहीं ADAS फीचर्स, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और स्पीड असिस्ट भी स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। BYD ATTO 3 में कंपनी 60.48 kWh की पावरफुल ब्लेड बैटरी देने वाली है। वहीं ये एक बॉर्न ईवी है, यानी ये सीधे इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ही डेवलप की गई है। इसे ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है। ये 50 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 फीसदी तक चार्ज होती है। जबकि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.3 सेकेंड में हासिल कर लेती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस कार की भारत में कीमत क्या होगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ‌ भारत में इस कार की बुकिंग 50 हजार रुपए से शुरू हुई है। ‌

Related posts

18 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने थामा भाजपा का दामन

admin

16 जून, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment