Russian President Vladmir Putin Residence Drone Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित घर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है। हालांकि, हमले के वक्त पुतिन अपने आवास में मौजूद नहीं थे। रूस की संसद क्रेमलिन ने कहा है कि राष्ट्रपति आवास पर हमले पर की कोशिश की गई है। इसे राष्ट्रपति पर हमला माना गया है। क्रेमलिन ने यूक्रेन पर साजिश का आरोप लगाया है. रूस की सेना ने वक्त रहते हमले को नाकाम कर दिया है। रूस के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया है।