टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने अचानक भारत में 3 में से 2 ऑफिस बंद कर दिए हैं। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। हालांकि ट्विटर भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलूरु स्थित अपने ऑफिस से परिचालन जारी रखेगी। इससे पहले गुरुवार देर रात गूगल इंडिया (Google India) ने अलग-अलग डिपॉर्टमेंट से 453 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 में ट्विटर ने अपनी भारतीय वर्कफोर्स में से 90 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें बताया गया कि जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्हें घर भेज दिया गया। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडियन टीम में अब केवल 3 एम्प्लॉई बचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडिया टीम में जो 3 कर्मचारी बचे हैं, उनमें से एक कंट्री लीड है। अन्य दो में से एक के पास नॉर्थ एंड ईस्ट और एक के पास साउथ एंड वेस्ट रीजन की जिम्मेदारी है। ये सभी वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे। वहीं, बेंगलुरु ऑफिस में वे कर्मचारी काम करेंगे जो सीधे अमेरिका ऑफिस में रिपोर्ट करते हैं और इंडिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले भी एलन मस्क ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों से ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी।