UK PM Rishi Sunak New cabinet reshuffle : प्रधानमंत्री पद संभालते ही एक्शन में आए ऋषि सुनक, 4 मंत्रियों को हटाया, बनाई नई टीम, "भारतीय मूल की महिला बनीं ब्रिटेन की होम मिनिस्टर" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

UK PM Rishi Sunak New cabinet reshuffle : प्रधानमंत्री पद संभालते ही एक्शन में आए ऋषि सुनक, 4 मंत्रियों को हटाया, बनाई नई टीम, “भारतीय मूल की महिला बनीं ब्रिटेन की होम मिनिस्टर”

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पद भार संभालने के तुरंत बाद ही ऋषि सुनक एक्शन में आ गए। ‌ उन्होंने कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं अपनी नई टीम भी तैयार कर ली है। 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पीएम का पदभार संभालने के बाद कई मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा है। ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री ऋषि सनुक ने किंग चार्ल्स द्वितीय के साथ बैठक के एक घंटे के भीतर अपने एजेंडे को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि डोमिनिक राब को उप-प्रधानमंत्री और न्याय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पिछले हफ्ते उन्होंने सुनक के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के रूप में वापस नहीं चाहते हैं। वहीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने यूके की गृह मंत्री के रूप में वापसी की है।

Suella braverman home secretary UK conservative party

इससे पहले उन्होंने इसी पद से लिज ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इनके अलावा जेरेमी हंट, जिन्होंने क्वासी क्वार्टेंग की जगह ली है, वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे।बता दें कि लिए ट्रस ने 45 दिन सरकार चलाने के बाद बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था। सुनक ने कहा, “लिज ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं। यह गलत नहीं था। यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की। लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से पैदा नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं।‌ जिन्हें अब सुधारना है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट (लंदन में पीएम का सरकारी आवास) के बाहर मीडिया से बात करते हुए ऋषि सुनक ने कहा, ‘गलतियों को अब सुधारने की शुरुआत होगी। मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा। उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा। मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं।

Related posts

VIDEO Independence Day 2023 PM Modi Speech Again 2024 Speech : स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “अगली बार फिर आऊंगा, देश की उपलब्धियां और विकास आपके सामने रखूंगा”

admin

60 दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, जन्मदिन से 6 दिन पहले मिला बड़ा सम्मान

गौतम अडानी की अब तक सबसे बड़ी डील, दो प्रसिद्ध कंपनियों को और खरीदा

admin

Leave a Comment