क्रिकेट में मिली हार का बदला भारत ने बांग्लादेश की धरती से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से हरा कर लिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

क्रिकेट में मिली हार का बदला भारत ने बांग्लादेश की धरती से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 3-1 से हरा कर लिया

आज भारतीय हॉकी टीम ने पड़ोसी पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज कर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच को लेकर सुबह से ही देश के खेल प्रेमी उत्साहित थे। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए दोनों देशों की टीमों के बीच मैच को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। खेल की शुरुआत से ही भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय हॉकी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत के लिए दो गोल दागने वाले हरमनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत के सात अंक हो गए हैं। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना अब पक्का हो गया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। क्योंकि इस टूर्नामेंट में केवल 5 ही टीम खेल रही है। मैच के पहले और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो शानदार गोल दागे। वहीं, पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल जुनैद मंजूर के खाते में आया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने मैच में दूसरा गोल किया। भारत पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे था। दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम गोल करने के लिए लगातार अटैक कर रही थी, लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस ने 3 शानदार बचाव किए।भारत पहले क्वार्टर में भी दो और गोल कर सकता था, लेकिन पाक के गोलकीपर अली अमजद ने दो  बचाव किए। इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। पहले मैच में कोरिया के खिलाफ स्कोर 2-2 से ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 9-0 से हरा दिया। बता दें कि साल 2011 में एशियाई हॉकी फेडरेशन की ओर से शुरु हुई इस प्रतियोगिता में सामान्य रूप से एशिया की टॉप 6 टीमें भाग लेती हैं। भारत ने 2011, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। जबकि पाकिस्तान ने 2012, 2013 और 2018 में संयुक्त रूप से भारत के साथ खिताब जीता। पिछले 5 बार से तीसरे स्थान पर रहने वाली मलेशिया की टीम ने इस बार टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है, जिस कारण इस बार केवल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

Related posts

PM Modi UK-Maldives Visit : पीएम मोदी का चार दिवसीय विदेश दौरा आज से, ब्रिटेन और मालदीव जाएंगे

admin

Israel Hamas Jung जंग के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, कहा- हमास को खत्म करके ही रहेंगे

admin

Colombia landslide : कोलंबिया में लैंडस्लाइड होने से 34 लोगों की मौत, बारिश के बाद हुआ हादसा

admin

Leave a Comment