बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के परिवार ने सोमवार को मुंबई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड से तनाव हस्तियां शामिल हुईं। इस प्रार्थना सभा में सतीश कौशिक के अनुपम खेर, बॉलीवुड के कहानीकार और गीतकार जावेद अख्तर,फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री टीवी धवन, राजेश खट्टर, विद्या बालन, बोनी कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए।
इस प्रार्थना सभा के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद करते हुए भावनात्मक संदेश भी लिखा। अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा- ‘जा तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुझे लोगों की हंसी में जरूर खोजूंगा। लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी! अलविदा मेरे दोस्त। तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में। तू भी क्या याद करेगा। बता दें कि 8 मार्च को होली के दिन सतीश कौशिक का राजधानी दिल्ली में निधन हो गया था।