Weather Rain : बारिश और ठंडी हवाओं से मिली राहत, अगले 3 दिन तक अधिकांश राज्यों में बारिश और ओले गिरेंगे, अनशन पर बैठे कर्मचारियों का तेज आंधी उड़ा ले गई पंडाल, टेंट हुआ तहस-नहस, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Weather Rain : बारिश और ठंडी हवाओं से मिली राहत, अगले 3 दिन तक अधिकांश राज्यों में बारिश और ओले गिरेंगे, अनशन पर बैठे कर्मचारियों का तेज आंधी उड़ा ले गई पंडाल, टेंट हुआ तहस-नहस, देखें वीडियो

बारिश-तेज आंधी अनशन पर बैठे कर्मचारियों का उड़ा ले गई पंडाल

3 दिन लगातार पड़ी भीषण गर्मी के बाद बुधवार को राजस्थान से लेकर जम्मू, दिल्ली-एनसीआर तक बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को बड़ी राहत दी। राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर और सीकर में भारी बारिश भी हुई। बीकानेर में धूल भरी आंधी भी आई। वहीं दूसरी ओर मंत्रालयिक कर्मचारियों का शिप्रापथ जयपुर में चल रहे महापड़ाव में आंधी एवं बारिश से पंडाल तहस नहस हो गया पर बाबुओं का हौसला नहीं टूटा, 70वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी, तेज आंधी में गिरा टेंट,धरना दे रहे कई मंत्रालयिक कर्मचारी हुए घायल, कराया निजी अस्पताल में भर्ती, सिर पर लगे टांके। तेज आंधी के बाद पंडाल में कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।


मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 3 दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। शाम होते-होते आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़ में भी मौसम सुहाना हो गया और ठंडी हवाएं चलने लगी। आगरा में बूंदाबांदी भी कोई। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में काले बादल छाए हुए हैं।


मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आंधी-बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी भारत में आंधी-तूफान आ सकते हैं। 25 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मैक्सिमम तापमान 35 डिग्री तक आ सकता है। ये 30 जून तक जारी रहेगा। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था। असम, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम ओर मेघालय में 26 मई तक बारिश का अनुमान है। कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। बिहार के कई इलाकों में 24-25 मई के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मध्य और पश्चिम भारत में 24 घंटे बाद तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आएगी। देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

Related posts

15 सितंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

नई जिम्मेदारी : भाजपा हाईकमान ने चार राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी, इन नेताओं को सौंपी गई कमान, देखें लिस्ट

admin

भतीजे अखिलेश से नाराज शिवपाल यादव भगवान राम की भक्ति में हुए लीन, चाचा का ट्वीट आज फिर चर्चा में

admin

Leave a Comment