अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, अभ्यर्थी एक महीने तक कर सकते हैं आवेदन, 17 अप्रैल को होगी परीक्षा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, अभ्यर्थी एक महीने तक कर सकते हैं आवेदन, 17 अप्रैल को होगी परीक्षा


भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत देशभर में आर्मी की रैली होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार, 16 फरवरी से शुरू हो गई है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.आयुसीमा में पहले वर्ष मिली छूट इस वर्ष लागू नहीं होगी। साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। निर्धारित शारीरिक योग्‍यता की जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।


अग्निवीर ट्रेड्समैन- हर विषय में 33% मार्क्स के सात क्लास 8 पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा सभी सब्जेक्ट्स में 33% के साथ 10वीं पास करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर- आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम में औसत 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास। इंग्लिश और मैथ्स/ अकाउंट्स में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।

अग्निवीर टेक्निकल- साइंस (PCM) के साथ क्लास 12 पास हों, या फिर 10वीं के बाद ITI या दो या तीन साल का कोई टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स किया हो।‌

अग्निवीर जनरल ड्यूटी- औसत 45% मार्क्स के साथ 10वीं पास हों। हर विषय में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

Related posts

जहांगीरपुरी शोभायात्रा हिंसा : विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख और फायरिंग करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

admin

ICC World test championship 2023 : 𝐓𝐇𝐄 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 𝐀𝐔𝐒𝐓𝐑𝐀𝐋𝐈𝐀 : भारतीय खेल प्रशंसक निराश : ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बना चैंपियन, टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण

admin

Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia tested positive coronavirus : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक छोड़कर अचानक निकले

admin

Leave a Comment