राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भर्ती निकाली गई है। आयुर्वेदिक योग और प्राकृतिक सहायक के पदों पर निकाली गई वैकेंसी में अभ्यर्थियों की योग्यता इस प्रकार है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट पास किया है और भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक का एक वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया गया हो एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकृत हो। (अधिमानी अर्हताए) (i) प्रादेशिक सेवा में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या (ii) नेशनल कैडिट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या (iii) अनिवार्य / वांछनीय अर्हता उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि के अंतर्गत और लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती के लिए अनिवार्य / वांछनीय अर्हता नियमावली 2010 समय-समय पर यथासंशोधित के अनुसार होगी।
(4) अभ्यर्थी का उत्तराखंड राज्य में किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी आवेदन करने की तिथि को सरकारी / अर्द्धसरकारी सेवा में हो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।