भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना के कई केंद्रों पर विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी यूपीएससी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर 11 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में 100, इंडियन नेवल एकेडमी में 22, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में 32, ऑफीसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी चेन्नई में पुरुषों के 170 और महिलाओं के 17 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता-
आईएमए – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
नेवल एकेडमी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एयर फोर्स एकेडमी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स व मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो, या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।