बारिश का तांडव : हिमाचल में बादल फटने से आए सैलाब में कई घर-दुकानें ढह गईं, उत्तराखंड में 24 लाख रुपए से भरा "एटीएम" भी बहा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

बारिश का तांडव : हिमाचल में बादल फटने से आए सैलाब में कई घर-दुकानें ढह गईं, उत्तराखंड में 24 लाख रुपए से भरा “एटीएम” भी बहा, देखें वीडियो

जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक शायद ही कोई ऐसा राज्य हुआ जो इन दिनों मूसलाधार बारिश की चपेट में न हो। देश में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। जान माल के साथ भारी तबाही हुई है। बुधवार रात को हुई जोरदार बारिश के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक हाहाकार मच गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बाद भूस्खलन में कई दुकानें जमींदोज हो गई और बह गई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में गुरुवार को बादल फट गया। इससे दोनों जगह 2-2 लोगों की मौत हो गई। ऐसे ही महाराष्ट्र के अधिकांश जिले हैं बारिश में तरबतर है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही तबाही की बारिश हो रही है। कुल्लू के आनी और निरमंड ब्लॉक में बादल फटने की घटनाएं हुईं। आनी की देवठी पंचायत में बीती रात तीन बजे के करीब बादल फटने के बाद खदेड़ गांव में मकान पर मलबा गिर गया। इसकी चपेट में आकर 60 साल की महिला और 16 साल की बच्ची की मौत हो गई। बागीपुल के स्वाह और चनाई गाड में भी बादल फटने के बाद बाढ़ से 20 से अधिक घरों को नुकसान हुआ। बाढ़ के कारण आनी और निरमंड का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं चंबा जिले में भरमौर तहसील के आला नाला के समीप बादल फटने की घटना में कुछ मशीनें और एक निर्माण कंपनी का गोदाम बह गया। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 अवरुद्ध हो गया है। वहां बाढ़ जैसे हालात हैं और कुठबिहाल के समीप लगातार पत्थर गिर रहे हैं। सड़क को साफ कराने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के उदयपुर उपमंडल में सिंधवाड़ी नाला में अचानक बाढ़ आने से राजमार्ग संख्या 26 अवरुद्ध हो गया है । दूसरी ओर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश में बहा एटीएम

कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। इसकेे अलावा 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1 ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान भी मूसलाधार बारिश में बह गई। इधर गंगा घाटी में भी धरासू और सिलक्याराके बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। ऐसे ही बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।

Related posts

संसद में बजट सत्र की हुई शुरुआत, आज पहले दिन “आर्थिक सर्वेक्षण” पेश किया जाएगा और कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, जानिए क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण

admin

Sikti Bridge Collapse सिकटी उद्घाटन से पहले ही करोड़ों रुपए का बना पुल नदी में भरभराकर गिरा, हादसे के बाद मचा हड़कंप, विधायक, प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे, देखें वीडियो 

admin

मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया डीए का गिफ्ट, इतने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी

admin

Leave a Comment